नहीं बिल्कुल भी नहीं छोड़ना उम्मीद का दामन ,
हर दिन अंधेरे के बाद उजाला होता है ,
हर दर्द के बाद ही मरहम मिलता है ,
हर डूबती नाव को पतवार मिलती है ,
नहीं छोड़ना उम्मीद का दामन ,
है पहलू जिंदगी का सुख दुःख,
हर ढलते शाम के साथ सुबह का उजाला होता है,
हर हार के बाद जीत होती है ,
हार होना भी पूरा हार कहां होता है?
वह तो हमे और मजबूती देता है ,
सफलता के लिए उम्मीद देता है ,
बस तुम उम्मीद मत छोड़ना ,
यह वक्त भी गुजरेगा ,
नया सवेरा खुशियों भरा लायेगा ,
फिर जीवन में नई कोपले आएगी,
फिर फूल बन हम मुकुराएंगे,
बस खुद को और लोगों को ,
साथ लेकर चलना है ,
उन्हें डर,चिंता और अकेलेपन के,
सोच से बचाना है ,
हम साथ है हर बार की तरह ,
यह विश्वास दिलाना है , हां
बस उम्मीद मत छोड़ना ,
हम साथ है हम एक है ,
हर वक्त यह साथ निभाना है ,
यही उम्मीद बनाए रखना है ........