Saturday, January 21, 2023

गहराईयां

दिखने से ज्यादा छिपने में हूं,
बोलने से ज्यादा खामोशी में हूं,
शब्दों से ज्यादा सोच में हूं ,
लिखने से ज्यादा हकीकत में हूं,
शब्दों से ज्यादा अर्थो में हूं,
बयाँ करने से ज्यादा स्पर्श में हूं,
बाहर से ज्यादा भीतर में हूं,
लोगों से ज्यादा खुद में हूं,
गुस्से से ज्यादा धैर्य में हूं,
कोमलता से ज्यादा आंतरिक
मजबूती में हूं,
रोने से ज्यादा भावनाओं में हूं,
दिल से ज्यादा दिमाग में हूं ,
स्त्री से ज्यादा स्त्रीत्व में हूं,
बाहर से ज्यादा भीतर में हूं!
महिमा यथार्थ©

Tuesday, January 17, 2023

जीवन


जीवन मिलना एक खूबसूरत एहसास है,
जिंदगी देना एक कर्तव्य भी है और प्रेम भी,
एक जीवन के अनगिनत पक्ष है,प्रत्येक पक्ष
को मैं जीना चाहती हूं,हर क्षण में जीवंतता है!

हर पक्ष मैं जीना चाहती हूं,अनगिनत पक्ष में,
 कुछ भी थोड़ा या समझौते से परिपूर्ण जीवन
नही चाहती है,हार ,जीत ,सम्मान देना ,सम्मान लेना,
आलोचना ,प्रतिक्रिया,प्रेम देना,सुधार करते रहना !

अनगिनत जब तक प्राण है मैं बस जीना चाहती हूं,
हर एक क्षण में आनन्द है एक भाव है, एहसास है,
जीवन खूबसूरत है बस कभी भरोसा नहीं तोड़ना ,
क्योंकि भरोसा ईश्वर की तरह होता है,हमारा विश्वास
ही हमारे अंदर ईश्वर की उपस्थिति है!

अपमान करना किसी का आपके खुद को
कष्ट पाने के मार्ग प्रशस्त करता है,
हर क्षण ऐसे जीना है कि साथ रहने और जीने वाले,
ताउम्र उन क्षणों को सोच मुस्कुरायें, न कि शोक या मौन,
अति का कुछ भी अच्छा नही होता सिवाय
विश्वास, प्रेम,समर्पण,सम्मान के यदि कद्र की जाय!
Mahima Singh©

समय शून्य है और मैं शून्य होती जा रही हूं

✍️एआई का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव

                         एआई  का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव एआई जिसका पूरा नाम हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता है ,जैसा की शब्दों में ही अर्थ ...