Tuesday, January 17, 2023

जीवन


जीवन मिलना एक खूबसूरत एहसास है,
जिंदगी देना एक कर्तव्य भी है और प्रेम भी,
एक जीवन के अनगिनत पक्ष है,प्रत्येक पक्ष
को मैं जीना चाहती हूं,हर क्षण में जीवंतता है!

हर पक्ष मैं जीना चाहती हूं,अनगिनत पक्ष में,
 कुछ भी थोड़ा या समझौते से परिपूर्ण जीवन
नही चाहती है,हार ,जीत ,सम्मान देना ,सम्मान लेना,
आलोचना ,प्रतिक्रिया,प्रेम देना,सुधार करते रहना !

अनगिनत जब तक प्राण है मैं बस जीना चाहती हूं,
हर एक क्षण में आनन्द है एक भाव है, एहसास है,
जीवन खूबसूरत है बस कभी भरोसा नहीं तोड़ना ,
क्योंकि भरोसा ईश्वर की तरह होता है,हमारा विश्वास
ही हमारे अंदर ईश्वर की उपस्थिति है!

अपमान करना किसी का आपके खुद को
कष्ट पाने के मार्ग प्रशस्त करता है,
हर क्षण ऐसे जीना है कि साथ रहने और जीने वाले,
ताउम्र उन क्षणों को सोच मुस्कुरायें, न कि शोक या मौन,
अति का कुछ भी अच्छा नही होता सिवाय
विश्वास, प्रेम,समर्पण,सम्मान के यदि कद्र की जाय!
Mahima Singh©

No comments:

✍️एआई का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव

                         एआई  का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव एआई जिसका पूरा नाम हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता है ,जैसा की शब्दों में ही अर्थ ...