Thursday, June 22, 2023

"हमसफ़र"


सभी स्त्रियां नहीं ढूंढती है,
सुंदरता,धन -दौलत,पद, प्रतिष्ठा ,
मर्द ,प्रेमी ,पति !

कुछ ढूंढती है एक  मात्र दोस्त,
उसके जीवन का बेहतरीन मर्द,
जिसमें वह देखती है ,
पिता की परछाई ,उनका सानिध्य
भाई का प्यार ,उसकी नोक -झोंक
माँ सा प्यार , भाई-बहन सा साथ !

एक व्यक्ति जो बस जब साथ हो ,
वह आंगन छोड़  चुकी सारा बाबुल
ढूंढती है उसमें बस,
जो परखता न हो उसे ,वह समझ
पाए उसे समाज के रूढियों से परे !

मर्द और औरत की भिन्नता से परे,
वह उसे समझे अपना हमसफ़र !

वैसा ही जैसा कि कुछ पुरुष ,
केवल नहीं चाहते एक सुंदर स्त्री
वह चाहते है माँ सा प्यार,
पिता सा संबल ,खामोश सा प्यार
बहन जैसी सहायक ,
दोस्तों  जैसा कोई व्यक्ति,
जो उन्हें परखता न हो,
उनकी नादानियों में साथ देता हो ,
एक - दूसरे का राज रख सके ,
खुल कर हँस सकता हो ,
चर्चा कर सकता हो ,
सुन सकता हो ,
समझ सकता हो ......
महिमा यथार्थ©

Sunday, June 11, 2023

धैर्य धारण करना लेकिन,
कह कर इसे जताना क्यों,
धारण है तो आवश्यकता क्या,
प्रमाणिकता देना,
धैर्य करो धारण तुम ,केवल
खुद को मानसिक शांति के लिए ,
जो होना है जब होना है होकर ही रहना है,
कर्म प्रधान है इस जीवन का,
करो और फिर रहो मस्त!

क्षमाशील बनो लेकिन,
खुद को दोबारा धक्का  देना क्यों,
क्षमा करो या माँगो लेकिन,केवल
खुद की शांति के लिए,
कह कर या कर के इसे जताना क्या ,
मत दौड़ो तुम महानता के दौड़ में,
हर किसी को समझ आओ,
हर किसी के लिए सही ही रहो,
जरूरी तो नहीं!

हर बात की पुष्टि देना,
हर बात की व्याख्या करना,
दिखाता है बस तुम्हारा ही कुछ छिपाना,
मत करो तुम किसी की पुष्टि,
जो जैसा है रहने दो,
जो जैसा है बोलो तुम,
खुद को अपनी नजरों में बस
कभी न तुम गिरने देना!
महिमा यथार्थ©




✍️एआई का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव

                         एआई  का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव एआई जिसका पूरा नाम हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता है ,जैसा की शब्दों में ही अर्थ ...