In this modern era,my emotional part is like old school girl...
My professionalism is like .. fearless behavior,boldness and decisions as like upcoming generation...
मैं अंगो से नहीं, अंग मुझमें निर्मित है,
भाव से मैं नहीं, भवनाओं से मैं हूं,
हर भाव गहनता से मुझमें, तुम क्या पाओगें,
केवल तुम्हारा व्यवहार ही निर्धारित करेगा,
स्त्री या पुरुष कुछ भी नहीं, हम बस किरदार है,
हर कहीं, हर जगह,हर वक्त !
मैं एक लड़की की आजादी की बात नहीं करूंगी अभी,
मुझे बस आज यह बोलना है कि!
क्यों जब मैंने बोला तो मुझे मुँहफट बोला गया
जब मैं नहीं बोल पायी तो दब्बू,बददिमाग,शर्मीली,मर्यादित
व अन्य बोला गया!
क्यों मुझे बोलना पड़ता है अकेले रहना चाहती हूं!
क्यों मैं नहीं बोल पाती कि मुझे इस वक्त तुमसे बात करनी है,
अकेला और खाली महसूस कर रही हूं , जब कोशिश की तब
भी तुम्हारा न समझना ,मेरी हिम्मत तोड़ देता है!
क्यों मैं नहीं बोल पाती हूं मुझे भी काम है,मैं व्यस्त हूं,क्यों मैं यों अचानक
गायब नहीं हो पाती ,शांत नहीं हो पाती,
क्यों हर बार मुझे तुम्हारे काम और व्यस्तताएं याद आ जाती है ,क्यों
मुझे ही तुम प्राथमिक लगते हो !
क्यों हर बार मैं ही इंतजार करती हूं,तुम्हारे आने, आकर बात करने,बेचैन रह रात काटते रहने का,क्यों मुझे ही समझ आते है तुम्हारे समाज ,काम ,व्यस्तताएं और थकावट !
क्यों हर बार मैं ही गम्भीरता, बेचैनी,दर्द,तकलीफ,प्रतीक्षा,धैर्य और
खालीपन महसूस करती हूं ,क्यों मेरा दिमाग हावी नहीं हो पाता मेरे दिल पर !
क्यों मैं ही नहीं कर पाती हूं अपने काम जब -तक मेरे भावनात्मक पहलू खुश न हो,
क्यों अब मैं जब खुल के कह लेती हूं जरूरत है तुम्हारी,अकेलापन महसूस होता है,फिर भी तुम नहीं आते क्यों!
जबकि अब तो मैंने हिम्मत कर इससे मुक्ति दे दी कि तुम समझो मुझे,
मेरी आँखें पढ़ो ,अब तो कह देती हूं हां, गुस्सा आ रहा ,खालीपन लग रहा,
बस बैठे रहो, बातें सुनो ,कुछ न करो बस रहो ,तब भी तुम नहीं होते होते ,
सदियों से बसें इस डर से मैंने लड़ना चाहा लेकिन आज भी यह वहीं है !
तब लगता है मुझे कि स्त्री होना कितना दुःखदायी है ,
न बोलो तो तुम कुछ कहती नहीं, समझ लोगे शायद,
प्यार की बातें और इजहार स्त्री कर दे तो बेक़द्र होती है,
यदि आसानी से उपलब्ध हो जाए तो बेक़द्र होती ही है!
प्राथमिक केवल तुम ही क्यों, क्योंकि तुम्हें आर्थिक नियोजन
करना है!
समझती हूं मैं कि एक पुरुष को सर्वप्रथम उसकी आर्थिकी से ही ,
समाज ने जाना है,इसलिए हमनें स्वयं अपने सर्वस्व गृहस्थ कामों को नीचा मान,
तुम्हें उठाया है ,क्या तुम्हारा फर्ज नहीं था कि समाज में अपनी कद्र की वजह से
हमें अपने घर में, परिवार में वही कद्र दो और समाज से दिलवाओ, पर
तुमने नहीं किया,इसलिए हमें स्वंय करना पड़ रहा!
स्त्री का मौन हो जाना ही शायद उसकी कद्र बढ़ा सकता है,
लेकिन यह हमारे समाज में प्रेम की त्रासदी है कि धीरे-धीरे ,
बहुत ज्यादा कद्र करने वाले एक दिन मजबूर होकर ,बस
पत्थर ,खामोश और मुर्दा जीवित शरीर में सफ़ल स्त्री मिलेंगी ,
या अपने पिता ,भाई ,सिर्फ अपने घर और अपनी सबसे बड़ी ताकत बनेंगी !
Mahima Singh ©
ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है कि लोग जाने की समाज में दरअसल किस तरह की मान्यता है ,क्या गलत हो रहा है ,हम इसके लिए क्या कर सकते है ,हम किस तरह व्यक्तिगत जीवन में परिवर्तन कर समाज में अपनी कुछ सहायता कर सकते है ,क्योंकि बदलाव हमेशा एक व्यक्ति के सोच से आरम्भ होता है और परिवर्तन में लोगो की सहायता और सहयोग से बड़े परिवर्तन किए जा सकते है ,हमनें सहयोग से आजादी ,अधिकार, स्वतंत्रता पायी है लेकिन अब इसको व्यक्तिगत स्तर से समाज में पाना अभी बाकी है अतः एक व्यक्ति का सहयोग भी बड़े परिवर्तन की ओर पहला कदम है।
Tuesday, December 26, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आखिर क्यों
In this modern era,my emotional part is like old school girl... My professionalism is like .. fearless behavior,boldness and decisions ...
-
" स्वच्छता की यथार्थता" हमसे प्रकृति नही है प्रकृति है तो हम है ,हमारा अस्तित्व है ,लेकिन वर्तमान ...
-
हमें हमेशा बड़ो की इज्जत करना सिखाया जाता है ,जो कि सही भी है और यह अपना -अपना व्यक्तिगत व्यवहार भी है ,लेकिन यह कभी नहीं बताया जाता है कि बड़...
-
संसार का स्थायित्व इसलिए है क्योंकि प्रेम,भावना,आचरण,मानवता,सेवा ,समर्पण ,संस्कृति का स्थायित्व है केवल इसके रूप बदलते है अन्यथा इस दुनियां ...
No comments:
Post a Comment