Sunday, August 1, 2021

मौन अभिव्यंजना है


मौन


मौन भी अभिव्यंजना है ,
समझ सको तो समझो,
मौन अर्थ है शांत रहने की अभिलाषा का,
मौन है कि सामने वाले को कोई रुचि नहीं है,
मौन मतलब है कि परेशान मत करे कोई ,
मौन अभिव्यक्ति है कि कुछ मत और पूछो,
मौन चाहता है कि कुछ वक्त सुकून हो ,
मौन रहना अपमान नहीं आपका ,
मौन पर्याय नहीं है कि आपका कोई मूल्य नहीं है,
मौन अर्थ है कि सामने वाला शांतप्रिय व्यक्ति है,
मौन अर्थ है अनकहे अल्फाज़ो का ,
मौन अर्थ नहीं है स्वीकारोक्ति का ,
मौन अर्थ नहीं है कि अपने मर्जी के हिसाब से,
 सोच बना लेने का ,
मौन अभिव्यंजना है परन्तु कुछ भी सोच लेने का नहीं,
मौन अभिव्यक्ति की आजादी है किंतु स्वयं के ईच्छा की ,
मौन अभिव्यंजना है , अथाह सागर जैसे अर्थो का ,
मौन अकथनीय ,अप्रतिम है समझ का ,
न कि गलत तरह की सोच का अविर्भाव है ....

1 comment:

Priyanka Singh said...

बहुत ही खूबसूरत अभिव्यक्ति..

आखिर क्यों

    In this modern era,my emotional part is like old school girl... My professionalism is like .. fearless behavior,boldness and decisions ...