Tuesday, August 17, 2021

मंजिल





⏳📔✒️🏛️  फोटोग्राफी

पड़ाव#ठहराव*मंज़िल 🎊

🤔😐

कुछ वक्त ठहर बैठ जाती हूं,
हां ,बस कुछ वक्त ही तो,
रुक देख तू खुद को पहले,
है यह दो पल की उजियारी,
या है तेरा लक्ष्य यही,
या है पड़ाव तेरे मन का ,
हां, अब समझा रे मन तू,
है पड़ाव बस तेरे मंजिल का,
कुछ वक्त ठहर और ,
खुद को ढ़ूढ़,
है आसमान तेरी मंजिल,
नभ में बन नादान परिंदा,
सीख और तू आगे बढ़ ,
बस आगे बढ़.....

यथार्थ©

आखिर क्यों

    In this modern era,my emotional part is like old school girl... My professionalism is like .. fearless behavior,boldness and decisions ...