Sunday, September 25, 2022

मात्र नौ दिन

✍️मात्र नौ दिन ✍️
Don't copy please 

बधाई हो,
आप  आज से मात्र नौ दिन की देवी है ,
हर वर्ष आपके लिए यह शुभ दिन ,
आता है,आया है,आता रहेगा !

न न ज्यादा खुश मत हो जाना ,
शेष दिन वर्ष भर रहेगा और 
तब तुम तेज बोलोगी तो मुखर नहीं,
बेशर्म ,संस्कार हीन,समझ ली जाओगी!

आपका  बेबाक और मनमुताबित काम को,
बेफजूल,नारीवादी मानसिकता,बेपरवाह
समझ लिया जाएगा ,ज्यादा खुश मत होना,
आपका सौंदर्य,रूप,किसी के नजरों में
हवस भर देगा ,चिंता मत करो,
 अपारदर्शी ,संपूर्ण, कपड़े नहीं पहनी होगी न,
इसलिए गलती आपकी होगी !

आपको प्यार में अपशब्द बोला जा सकता है,
यह तो चलता आया है तुम पलट के जवाब दोगी,
अरे! मर्यादा और संस्कार भूल गई हो क्या ,
गृहस्थी बचाने की जिम्मेदारी मात्र आपकी है न,
सहना सीख लो, हमने भी तो किया है न!

बधाई हो तुम मात्र नौ दिन की देवी हो,
बात नहीं मानोगी न तो मार दी जाओगी,
जला दी जाओगी,चेहरा खराब कर दिया जायेगा,
मना मत करना अगर जिंदा रहना है, मर –मर के,
घुट –घुट के जी लेना कम से कम सांसे चलेंगी!

बधाई हो! आवाज तो उठाओ आप,
नारीवादी मानसिकता वाली पदवी मिलेगी,
तुम मुखर हो,प्रखर हो,बेबाक हो,
आत्मसम्मान है तुम्हारा सब भुला दिया जाएगा!
Mahima Singh©

No comments:

✍️एआई का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव

                         एआई  का उपयोग-प्रभाव और दुष्प्रभाव एआई जिसका पूरा नाम हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता है ,जैसा की शब्दों में ही अर्थ ...