Saturday, November 19, 2022

मेरी भावनाएं-2

मेरी भावनाएं-2

मैं थोड़ा शांत स्वभाव की हूं अपने बाहरी और व्यावहारिक जगहों पर ,लेकिन यह गलत तो नहीं है,मुझे अपने ऐसा होने से प्रेम है क्योंकि मैं अपनो के बीच बच्ची, पागल ,बेपरवाह रहना चाहती हूं अपनी मस्ती में मस्त और बहुत सारा प्यार देने और लेने वाली !
         मुझे अपनों का ध्यान रखना ,उनकी छोटी -छोटी बातों का ध्यान देना ,ध्यान रखना ,अच्छा खाना बनाना ,खाना सब बहुत पसंद लेकिन अपनी मर्जी अनुसार ,किताबें पढ़ना !
      हां ,मुझे व्यवस्थित रहना ,जीना, व्यवस्थित कमरा ,एक छोटा जीवन जीने का स्वानुशासन पसंद है,मुझे प्रकृति से प्यार है मुझे महसूस करना होता है हर चीज चाहे वह हवा हो,पर्वत हो, झरने हो,किसी को तकलीफ़ में देख पाना सम्भव नहीं है ,
अक्सर मेरी नजरें उन पर टिक जाती है जो मजबूर होकर या आर्थिक तंगी की वजह से मलीन बस्तियों में रहने को मजबूर है ,उनके बच्चों की आंखों में सपने के बजाय पेट भरने की उम्मीद है कि काश!मैं सोच कर कांप जाती हूं कि जहाँ हम पैर तक रखना पसंद नहीं करते वहाँ वह अपनी पूरी जिंदगी काट रहे है ! जब भी मेरी नजर ऐसी जगहों पर जाती है मैं अपने आपको शांत करने के लिए एक लंबे रास्ते का तन्हा सफर तय करती हूं ताकि कुछ तो हल कर सकूं, तमाम लोग सोचेंगे कि सिर्फ सोचने और कहने से कुछ नहीं होगा जानती हूं मैं भी लेकिन मैं अपने अनुसार जो कर सकती हूं करती हूं,मग़र मैं शांत नहीं हो पाती।
             मुझे याद है अभी दो दिन पहले की बात है मैं साइक्लिंग के लिए गयी थी और थक कर सड़क किनारें रुकी थी ,एक बच्ची लगभग 15 वर्ष की होगी कूड़ा उठा रही थी क्योंकि उसकी ड्यूटी थी ,वह मेरी तरफ देखी तो मुझे लगा कि उसे बात करनी है मुस्कुरा रही थी,बोली
'दीदी ठंड बढ़ गयी है आपको नहीं लग रही ,मैंने बोला कि मैं साइक्लिंग कर रही हूं तो मुझे अभी नहीं लग रही,लेकिन ठंड बढ़ रही है'
थोड़ी सी बात चीत की बड़ा सुकून मिला जैसे मानो "रेतीले रेगिस्तान में वृक्ष की छाया " उसके मुख से निकलते शब्द मुझे,ईश्वरीय वाणी की तरह कानों को प्रिय लग रहे थे, उसका मुस्कुराता चेहरा मुझे बहुत ही खूबसूरत लग रहा था।
       बुरा तो तब लगता है जब आप अपनी भावनाएं बोलो किसी से और सामने वाले को लगे कि बस बात करा लो,सब ढोंग ही है।
मुझे हँसी आती है कि लोगों की संवेदनाएं मर रही है तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं ,अपने आपको शांत और निर्मल बनाए रखना बहुत आसान है यदि आप चाहो!
   मुझे दोस्त वही चाहिए जो साथ दे ,साथ रहे मेरे इस थोड़ी सी व्यवस्थित दुनियां में मेरा बचपन और स्कूलिंग इसलिए बहुत प्यारा क्योंकि सुबह हम दो मैं मेरी दोस्त लम्बी साइक्लिंग करके जाया करते थे ,खेत, खलिहान,बच्चें सब हमारी जीवन के अनमोल हिस्से है ,
     बड़े होने पर लोगों की  इज्ज़त कम होने लगती है पता नहीं कैसे,लोग क्या कहेंगे यह बीमारी जो लग जाती है हम भूल जाते है कि हमें क्या पसंद है ,क्या अच्छा लगता है ,,, फिरहाल अभी मैं थक गई!

आगे सिलसिला जारी रहेगा✍️
राधे राधे
महिमा सिंह©

Friday, November 18, 2022

मेरी भावनाएं-1

"कई रास्तों का सफ़र तय किया है मैंने,
और थक कर,ठहर कर  हर बार देखा,
मेरे अंदर आता रास्ता ही मेरा सुकून है!"

          
       कहीं तो जाना था मुझे कहीं तो पहुँच रही हूं कुछ सवाल मन में उलझें हुए कोई जवाब तो पाना है मुझे । ढूढ़ रही मगर बेचैन भी नहीं हूं शांत हूं मगर सब धुंधला  सा है ,कश्मकश में हूं समाज, कायदे, मर्यादा ,स्वाभिमान कर्म ,मन की शांति क्या चुन लूँ और क्या छोड़ दूं, कहीं तो जाना था मुझे कहीं तो पहुँच रही हूं।
      अपने मन के कुछ बात लिखने का मन है मेरा तो सोचा चलो कुछ यों ही हाल-ए-दिल बयाँ करते है।
     कई बार आता है कि चलो उन रास्तों को एक सही मंजिल तक ले चलूँ जिन रास्तों की शुरुआत मात्र लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है ,जिन रास्तों का सफर मेरे माँ- बाप  से शुरू हुआ ताकि लोग भी समझ सके कि लड़कियां बोझ नहीं आपकी ताकत है ,आपकी खुशी हैं ,शिक्षा अधिकार है उनका और भरोसा करो वह तुम्हें आसमाँ की झलक दिखाएंगी ,काफ़ी हद तक मैंने देखा मेरा रास्ता लोगों की प्रेरणा हैं ।
    अपने उन रास्तों में लगें रुकावटों को कम करने की कोशिश करूँ ताकि उनके मन में केवल सपना हो डर के वगैर ,ताकि आने वाली पीढ़ी को यह न लगे कि आख़िर हम लड़कियों को ही टिप्पणी का दंश क्यों झेलना होता है ,ताकि कोई माँ -बाप ये न कहें कि भोकने दो तुम हाथी की तरह अपने सपने पूरे करो,ताकि वह निर्भीक होकर आ जा सके ,मैं कोशिश कर सकूं की सुरक्षा बढ़ जाये और उन रास्तों पर आज़ाद कोई लड़की पढ़ने आ जा सके ।
मुझे लगता है कि इस सफर को अंजाम देना ही मेरा कर्तव्य होगा ताकि हर माँ-बाप सोचे कि लड़की का  आत्मनिर्भर होना ही  सबसे प्रथम प्राथमिकता है।
              एक तरफ मेरे जीने का सलीक़ा मुझे शांतिपूर्ण तरीके से ,अनुशासन में बिना किसी बाहरी रुकावट के मस्ती में जीवन व्यतीत करने का करता है ,मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है घरेलू पंचायत में ,मेरी रुचि बस मात्र इतनी है कि दिन सूर्यदेव के प्रणाम से शुरू होकर किताब के कुछ पन्ने लिए हल्के प्यार की थपकी के साथ खत्म हो।
        फिर दिमाग में आता हैं जैसा कि हमारा सामाजिक रीति बनी हुई है मुख्यतः उत्तर भारतीय परिदृश्य में कि लड़की की शादी मतलब लाखों से भी अधिक खर्चे ,अगर नौकरी नहीं करती हूं तो दहेज के दबाव मेरे माँ बाप को होगी जिन्होंने तो सिर्फ हमें आत्मनिर्भर बनाने में सर्वस्व लगाने की कोशिश कि , मुझे दहेज जैसी रीति में कोई रुचि नहीं है ,फिर आता है कि अपने किताबों के मूल्य,अपने सभी भारतीय धार्मिक स्थलों की जानकारी और उनकी शक्ति को महसूस करने की जो ईच्छा है उनके ख़र्चे,दाना डालने के लिए पैसे, अपने खान-पान के खर्चे ,किसी को मदद देने के लिए पैसे ,कहां से आएंगे इसलिए आत्मनिर्भर तो होना ही हैं।
        कभी -कभी लगता है कि शादी कर ले फिर सोचते है इन सब सामाजिक उलझनों में फँस कर कही मैं अपने अस्तित्व ,अपने संवेदनशीलता को न खो दू ,उन तमाम कहानियों की आंतरिक प्रेरणा ,सोच को न खो दू जिन्हें जानना ,लिखना मेरा हक और ईश्वर का आदेश है ,उन तमाम सूख चुकी आँखों ,भूखे बच्चों की आशा उनकी उम्मीदों को न खो दूं।
        उस प्रेम को अपने अंदर ही कैसे खो दूं जो कृष्णा ने हर इंसान के स्पर्श ,अक्स और आत्मा में संजो रखा ,स्पर्श की पवित्रता कैसे खो दूं।
         आज मैंने इसलिए लिखा है कि मैं अपनी बात तो रख सकूँ क्योंकि मैं अपने अंदर ही बातों को ,सोच को रख कर उस वक्त का इंतजार नहीं कर सकती जब मैं आत्मनिर्भर होऊंगी तब करूँगी ,बोलूंगी ,क्योंकि जीवन रहा तो अपने कर्तव्य को पूरा करने की जिम्मेदारी मैं स्वयं लेती हूं.....
       मुझे इस बात का इंतजार नहीं करना है कि कोई हो जिसे बताऊ सबसे पहले खुद तो बताऊ क्या बात है,लिखना मेरे सुकून का जरिया है यह पानी की तरह मुझे धीरे -धीरे शांत करता है!
          आगे भी फ़लसफ़ा जारी रहेगा!

मेरे विचार मेरे स्वयं के किसी भी प्रकार से कॉपी करने पर कॉपी राइट क़ानून के तहत कार्यवाही हो सकती है ,कृपया ध्यान रखें।महिमा सिंह©



Monday, November 14, 2022

रिक्तता

रिक्तता

मैंने अपने जीवन में महसूस किया है कि हम जैसे -जैसे बड़े होते है खुद को एक दायरे में बांधते चले जाते है मेरा दायरा कहने का तात्पर्य है कि खुद को किसी एक ही भावना,एक ही व्यक्ति,एक ही काम व अन्य में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते है और फिर अमूक काम,भाव ,व्यक्ति से हम दूर होते है या असफ़ल होते है तो हम पूरी तरह खुद को रिक्तता /खालीपन से घिरा हुआ पाते है।
         मैं जिंदगी को जीने में ज्यादा यक़ीन करती हूं खुद को सीमित करने के बजाय ,मुझे याद मैंने कहीं स्वामी विवेकानंद जी की एक लाइन पढ़ी थी कि "जिस वक्त आप जो कर रहे है उस वक्त आपका मन,आत्मा ,दिमाग पूरी तरह उस समय में होना चाहिए ।"चाहे वह काम हो,पढ़ाई हो,सृजनात्मक काम हो,खेल हो या अन्य।
हम एक दिन में बहुत से काम करते है कुछ एक -दो परिस्थितियों को छोड़ देते है तो हम लगभग काम पूरे मनोयोग से कर सकते है।
           मैंने जब भी खुद को एक केंद्रित काम,भाव व अन्य के लिए सर्वस्व छोड़ा है मैंने सफलता या असफलता के बाद अपने अंदर रिक्तता को पाया है और जब जब मैंने अपने आप को प्रकृति,मानवता, स्वास्थ्य,व्यवसाय , भाव व अन्य को एक साथ अलग -अलग जीया और महसूस किया है मैंने स्वयं को भरा हुआ पाया है।
             हम प्रेम की तलाश को केवल जब एक व्यक्ति के रूप में देखते है तो हम रिक्तता को अवश्य महसूस करेंगे ,प्रेम तो खुद का ख्याल रखने से लेकर  प्रकृति से प्रेम, विकास, स्नेह ,लोगों की मदद उनकी मुस्कुराहट ,दोस्तों की हँसी, अध्यात्म  सब कुछ में प्रेम ही है बस महससू करना है,अपनी रिक्तता का जिम्मेदार आप खुद होते है क्योंकि आप अपनी खुशियां केवल केंद्रित भाव से देखते है किसी एक लक्ष्य, एक व्यक्ति ,एक काम व अन्य  की पूर्णता में।
              अपने आप को खुद से जोड़े सबसे पहले फिर प्रकृति ,काम ,अभ्यास ,अध्यात्म फिर इन सब को साथ लेते हुए किसी से समर्पण रखेंगे तो कभी भी रिक्तता महसूस नहीं करेंगे क्योंकि तब सारे भावों का सम्मिश्रण आपको फिर से भर देगा । यह अनुभव है जीवन के एक पहलू का।

Sunday, September 25, 2022

मात्र नौ दिन

✍️मात्र नौ दिन ✍️
Don't copy please 

बधाई हो,
आप  आज से मात्र नौ दिन की देवी है ,
हर वर्ष आपके लिए यह शुभ दिन ,
आता है,आया है,आता रहेगा !

न न ज्यादा खुश मत हो जाना ,
शेष दिन वर्ष भर रहेगा और 
तब तुम तेज बोलोगी तो मुखर नहीं,
बेशर्म ,संस्कार हीन,समझ ली जाओगी!

आपका  बेबाक और मनमुताबित काम को,
बेफजूल,नारीवादी मानसिकता,बेपरवाह
समझ लिया जाएगा ,ज्यादा खुश मत होना,
आपका सौंदर्य,रूप,किसी के नजरों में
हवस भर देगा ,चिंता मत करो,
 अपारदर्शी ,संपूर्ण, कपड़े नहीं पहनी होगी न,
इसलिए गलती आपकी होगी !

आपको प्यार में अपशब्द बोला जा सकता है,
यह तो चलता आया है तुम पलट के जवाब दोगी,
अरे! मर्यादा और संस्कार भूल गई हो क्या ,
गृहस्थी बचाने की जिम्मेदारी मात्र आपकी है न,
सहना सीख लो, हमने भी तो किया है न!

बधाई हो तुम मात्र नौ दिन की देवी हो,
बात नहीं मानोगी न तो मार दी जाओगी,
जला दी जाओगी,चेहरा खराब कर दिया जायेगा,
मना मत करना अगर जिंदा रहना है, मर –मर के,
घुट –घुट के जी लेना कम से कम सांसे चलेंगी!

बधाई हो! आवाज तो उठाओ आप,
नारीवादी मानसिकता वाली पदवी मिलेगी,
तुम मुखर हो,प्रखर हो,बेबाक हो,
आत्मसम्मान है तुम्हारा सब भुला दिया जाएगा!
Mahima Singh©

Monday, September 19, 2022

✍️चरित्र चित्रण एक अभिशाप



✍️चरित्र चित्रण एक अभिशाप ✍️

पुरुष ज्यादा चरित्रवान इसलिए भी है कि,
स्त्रियां ज्यादा मर्यादित और सामाजिक डर में
भी जीती है ज्यादातर,
अक्सर पुरुषों के चरित्र का प्रमाणपत्र किसी न किसी
स्त्री के जीवन में समाया है या इनबॉक्स में पड़ा है,
स्त्रियां बैठक लगा किसी पुरुष का चरित्र चित्रण नहीं
करती अक्सर,
पुरुष ज्यादा चरित्रवान इसलिए भी है इस समाज में!

स्त्रियां अक्सर इस समाज में चरित्रहीन मान ली जाती है क्योंकि लोगों को अपनी व्यक्तिगत बातों को सार्वजनिक करने का शाश्वत अधिकार जो प्राप्त मान
लिया जाता है ,
अक्सर स्त्री के बारे में बैठक लगा चार लोग चरित्र 
चित्रित करते है,
अक्सर उनका मना करना उनके जान पर बन आती है, वह एसिड अटैक की शिकार हो जाती है,
स्त्रियां के बारे कोई भी बात बिना प्रमाण के मान भी ली जाती है अक्सर,
स्त्रियां इसलिए भी समाज में चरित्रहीन मान ली जाती है!

अक्सर कुछ लोगों की गलतियों को पूर्वाग्रह मानकर भी लोग एक दूसरे का चरित्र चित्रित करने लग जाते है,
क्या यह सही है ?किसी के लिए भी?

नारीवादी समाज की अपेक्षा नही है , न पुरुषवादी समाज की है हमें , कम से कम समानता,सम्मान मांगनी न पड़े ,ऐसा मानवतावादी समाज ,व्यवहार लोगों में होना ही चाहिए ।महिमा यथार्थ ©

Monday, July 25, 2022

विधवा

लंबे अर्से से बीमारियों से जूझते देख रही वो,
एक उम्मीद का दिया जलाएं खुशी से जीए जा रही वो,
अचानक मिज़ाज ए तबियत बिगड़ने लगी और,
अस्पताल की दौड़ के आरम्भ के साथ ,
सलामत घर लौटने की उम्मीद भी,
कभी पैसों की चिंता तो कभी भोजन की परवाह लोंगो में,
वो गम में डूबी और हौसलों से सराबोर भी,
कहीं खो न जाए कोई अपना,
अपने पिता की एक नन्हीं सी जान है अभी वो,
लेकिन उसे खबर भी नहीं कि अब मुलाकात न होंगी,
अचानक एक दिन बेजान शरीर घर आयीं,
वह भी जाना चाहती थी साथ उसके,
जिसका हाथ थामे चली थी बाबुल के घर से,
मगर अपने नन्ही सी परी को ,
अभी दुनियां से रूबरू  करवाना है,
सब इस दुःखद घड़ी में आ रहे है,
दूर खड़े उदास हज़ार चेहरे है,
वह सीने पर सिर रख ,
यमराज से लौटाने की ज़िद कर रही,
हर क्षण,प्रति पल कोई न कोई शमसान जा रहा,
एक ही क्षण में वो,सुहागन विधवा कहलाने लगी,
बड़ी शालीनता से दूसरों को हाथ दे चूड़िया तोड़वा रही वो,
सबके चले जाने की उम्मीद मन में लिए ,
फिर से कब्र जाने की सोच रही वो,
न जाने क्यों उसे अब अस्तित्व रहित स्त्री से,
अस्तित्वहीन मान लिया गया,
न जाने क्यों उस नन्ही सी जान को अब,
अनाथ सा और मनहूस मान लिया गया,
न जाने क्यों उस माँ बेटी को अब,
दयनीय मान लिया गया,
न जाने क्यों अब उसे श्रृंगारहीन मान लिया गया,
न जाने क्यों उस स्त्री के जीवन को अब,
सार हीन मान लिया गया,
न जानें क्यों उसे अब,
सार्वजनिक संपत्ति सा मान लिया गया,
आखिर क्यों और कब  तक ?


Menstrual cycle

"What is bleeding-discomfort!"





When I saw it for the first time, I realized
If something happened to me, it didn't go away.
Somewhere I'm not going to die,
Thought, why is this with me?
cried, cried and then know
Let it be life giving
First step!

Then I felt more than giving life
Nothing can be holy
Illusion broken, hey in these days you
have become untouchables and sinners,
So here you stepped in the kitchen
On the other hand, the whole kitchen became impure.
Can't give food or water to men,
It is a sin to even see the room of worship.
Thought maybe there is culture, then
bleeding is divine, worshiped and
Also found as almighty,
I have been thinking since then.

Saw this happening every month, not only here,
It's a shame to even talk about it
Also seen ,
Anxious, troubled, restless I have seen myself
Didn't come anywhere before it started, wo mn
Have to prepare four days in advance,
If I go to a temple somewhere and then it happens,
I do not feel any sin, I am traveling, hey
Will wear something black or dark, people see
If you will laugh for it, the driver above does not stop the bus,
There is no women toilet everywhere, what should I do?

This stripping pain from above,
I can't sit in one place for long
It would be nice if someone kisses his head with love,
But good to take care!
We do our work with utmost sincerity and will
The mentality gives us more trouble!

I can't imagine that it's in the second quote,
It can't be true, because I haven't heard that
Wherever it is mentioned or written,
Or just someone made them at their convenience,
Somebody believed and then went on to believe, someone from us (female)
asked how do you feel, what do you want,
No, but if this (bleeding) does not happen, even then they
Taunts meet you know what, wretched, unholy, sin
That would have happened in the last life, etcetera - etcetera!

There is also revenge now - something can tell father, brother, now,
Everything is like normal days, whatever one likes,
Somewhere we, our companions, take great care of them, give love, the first bleeding celebrates happiness,
Believes to be worshiped, but it's just a little bit
There are people,,,,,,, which are really praiseworthy.
Mahima Singh ©

22 may CA